BREAKING : SP ने 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच, जानिए मामला

Date:

BREAKING : . दुर्ग। जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP) विजय अग्रवाल ने जिले के विभिन्न थाना और चौकी केंद्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरण और रिलीव के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत कुल छह अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके वर्तमान पदस्थापना से दुर्ग स्थित रक्षित केंद्र में स्थानांतरित कर नया कार्यभार सौंपा गया है।

आदेश में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत नए कार्यस्थल में प्रभार ग्रहण करने और पूर्व कार्यस्थल से आवश्यक दस्तावेज़ एवं जिम्मेदारियां सौंपने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी और रक्षित केंद्र के अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्थानांतरण समय पर और सुचारू रूप से हो। इस प्रशासनिक पुनर्विन्यास का उद्देश्य जिला दुर्ग में पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना बताया गया है। अधिकारियों का नियमित परिवर्तन और सही प्रभार व्यवस्था से पुलिस कार्यों में मजबूती और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा रही है। आदेश दिनांक 26 अगस्त 2025 को जारी किया गया और इसका पालन सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related