BREAKING : रायपुर में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, सड़क में पड़ी मिली लाश
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220506-WA0005-4-600x450.jpg)
BREAKING: Scooty rider hit by unknown vehicle in Raipur, dead body found lying in road
रायपुर। रायपुर रोड मुर्रा मंदिर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति रोड किनारे पड़ा हुआ है. जिसके सिर और चेहरे में गंभीर चोंट लगा था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल घायल व्यक्ति को खरोरा स्थित अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हादसे में पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. मृतक के स्कूटी का नंबर CG-04-MR-7850 है.