Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने से हड़कंप

BREAKING: Panic due to discovery of radioactive elements in the cargo area of ​​the airport

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ की टीमों को भी बुला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक रेडियोएक्टिव एलिमेंट तब पकड़ में आया, जब जांच के लिए लगेज की स्कैनिंग की जा रही थी. फिलहाल जांच की जा रही है कि आखिर कैसे एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव एलिमेंट पहुंचा?

मामले में सीसीएसआई (चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा) एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा एक बयान भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मेडिकल कंसाइनमेंट ने रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया है. अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. इसका एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

बताया जाता है कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट लकड़ी के बॉक्स में पैक था. इसी दौरान वह लीक हो गया. जिससे अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हो गए. इसके बाद एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया है. फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कहां से यह पदार्थ एयरपोर्ट पहुंचा.

 

Share This: