chhattisagrhशहर एवं राज्य

Breaking News : जल्द ही दुर्ग-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर दौड़ेगी वंदे-भारत ट्रेन

रायपुर । जल्द ही दुर्ग से विशाखापट्टनम तक अब नई वंदे – भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से चल सकती है. सूत्रों का दावा है कि इसका समय भी तय कर दिया गया है. इस ट्रेन के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है.

इतने से इतने बजे चल सकती है ट्रेन

दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी.

दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज इन जगहों पे होगा 

यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: