Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : रायगढ़ के लोकप्रिय पूर्व कलेक्टर का नाम नोबल पुरुस्कार के लिये नामित करने प्रस्तावित, जानिए इनके बारे में …

BREAKING NEWS: The name of the popular former collector of Raigad is proposed to be nominated for the Nobel Prize, know about them …

रायगढ़। मानवीय सेवाओं के लिये चर्चा में रहने वाले रायगढ़ के लोकप्रिय पूर्व कलेक्टर हर्षमंदर नोबल पुरुस्कार के लिये नामित करने प्रस्तावित किये गये हैं। यह पुरुस्कार 11 अक्टूबर को दिया जाने वाला हैं जिसके लिये जूरी हर्षमंदर के नाम पर भी विचार करेंगी उनके अलावा एएलटी न्यूज के दो अन्य भारतीयों के नाम की भी सिफारिश की हें जिसमें पहली वरियता में हर्षमंदर का नाम शामिल हैं।

यदि यह सम्मान उन्हें मिला तो रायगढ़ के लिये यह बडे़ गर्व की बात होगी क्योंकी हर्षमंदर रायगढ़ में कलेक्टरी के दौरान किये गये अपने कामों से ही चर्चा में आये थे और पूरे प्रदेश में उन की सराहना हुयी थी आज भी रायगढ़ के कई पुराने लोगों से उनका संपर्क हैं केलो बचाव अभियान के दौरान जिला संघर्ष मोर्चा के आंदोलन में जननायक पूर्व विधायक  राम कुमार अग्रवाल ने उन्हें आमंत्रित भी किया था इस समय वे कारंवा ए मोहब्बत नाम की एक एन जी वो के निर्देशक हैं जो भारत में हिंदू मुस्लिम सद्भाव के लिये काम करती हैं उनका नाम पीस रिर्सच इंस्टीट्यूट ओस्लो के निर्देशक हेनरिक उरदल ने प्रस्तावित किया हैं धार्मिक उग्रवाद से लड़ने व अंतधार्मिक संवाद के लिये महर्वपूर्ण योगदान के लिये शांति पुरुस्कार की कटैगिरी में शामिल हैं।

पूर्व IAS हर्षमंदर देश में सांप्रदायिक नफरत के खात्में के लिये लंबे समय से काम कर रहें हें खरगौन में कलेक्टरी के दौरान उन्होने काफी काम किया हैं वे आदिवासी हितों की रक्षा व जल जंगल जमीन के मुद्दो के लिये जाने जातें हैं अविभाजित रायगढ में भी वनवासी कोरवा आदिवासी जनसमुदाय के उत्थान व विकास में उनके योगदान के लिये आज तक याद किया जाता हैं अपनी वामपंथी विचारधारा की वजह से वे हमेशा सुर्खियों में रहें रायगढ़ से उनका विशेष लगाव एंव प्रभाव रहा जिले के इतिहास में वे ऐसे कलेक्टर रहें जिनका ट्रासंफर रुकवाने रायगढ़ में जनआंदोलन हुआ और विरोध में पूरा जिला बंद रहा था.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: