BREAKING NEWS: दुबई में शुक्रवार को एक बुरा हादसा हो गया। इंडिया का बनाया HAL तेजस फाइटर जेट हवाई करतब दिखाते टाइम गिर गया। ये हादसा दोपहर के 2:10 के आसपास हुआ, जब तेजस एक स्टंट कर रहा था। प्लेन के गिरने के बाद रनवे पर एकदम से काला धुआं छा गया और वहां खड़े लोग डर गए। शो देखने आए लोगों में औरतें और बच्चे भी थे, जिन्होंने ये सब अपनी आंखों से देखा।
अभी ये ठीक से पता नहीं चल पाया है कि पायलट बच पाया कि नहीं। एयर शो के आयोजकों या इंडिया के अफसरों ने भी अभी तक कुछ नहीं बताया है। फायर ब्रिगेड और बचाव दल तुरंत पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। हादसे के बाद शो को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।
इंडिया में बना HAL तेजस एक हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे कई देशों के एयर शो में दिखाया गया है। दुबई में इस बार इसका शो खास था। अभी हादसे की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है और पायलट के बारे में जानकारी का इंतजार है।
