chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: भिलाई यौन उत्पीड़न मामला में SIT का गठन, IG दुर्ग ने ASP के नेतृत्‍व में बनाई टीम

BREAKING NEWS: दुर्ग। भिलाई के एक बड़े प्राइवेट स्‍कूल में एक 5 वर्षीय मासूम के साथ यौन उत्‍पीड़न का मामला अगस्‍त में सामने आया था। मामला हाईप्रोफाइल स्‍कूल से जुड़ा था, वहां बड़े-बड़े लोगों के बच्‍चे पढ़ते हैं, ऐसे में मामला को दबाने की हर संभव कोशिश की गई। पास्‍को एक्‍ट का मामला होने के बावजूद दुर्ग पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करने से कतराती रही। मीडिया के दबाव के बाद करीब महीनेभर बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई।

BREAKING NEWS: बता दें कि इस मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दुर्ग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया था। अब दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने इसकी जांच के लिए बेमेतरा की एडिशनल एसपी देवती सिंह के नेतृत्‍व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में बालोद के एसडीओपी देवांग सिंह, दुर्ग महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक और बेमेतरा में पदस्‍थ एसआई मयंक मिश्रा को शामिल किया गया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: