chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि घोटाले में रौशन चंद्राकर को 5 दिन की ED रिमांड में भेजा गया

रायपुर। कांग्रेस शासन काल में हुए डेढ़ सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि घोटाले की जांच कर रही ईडी ने एक राइस मिलर रौशन चंद्राकर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है। राजधानी से लगे धमतरी जिले का निवासी रैशन मिलर्स एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष रहा है।

पिछले वर्ष इनकम टैक्स ने की थी कार्रवाई

मार्कफेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सोनी से हुई पूछताछ के हवाले से जांच को आगे बढ़ाने मिलर को गिरफ्तार किया गया है। इस मिलर के यहां पिछले वर्ष इनकम टैक्स ने कार्रवाई की थी। उसके बाद से उसके विदेश भागने की खबरें आ रही थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने इससे पूछताछ के बाद मामले में तफ्तीश का दायरा बढ़ने कि जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल के जात भाई होने का फायदा उठाया. पूरे घोटाले में. रोशन चंद्राकर से पूछताछ में और भी खुलासे होंगे. इस घोटाले में शामिल बड़े बड़े नेता और अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई है. रोशन चंद्राकर से जितनी भी कड़ी जुड़ी हुई है इन सभी का पर्दाफाश होगा. ED ने रोशन चंद्राकर को रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड माँगा है.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: