BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर को तहसील का दर्जा दे दिया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर नई तहसील के गठन की औपचारिक घोषणा की है। तहसील के रूप में नवा रायपुर का दर्जा मिलने से क्षेत्र के प्रशासनिक और राजस्व कार्यों में सुगमता आएगी और स्थानीय नागरिकों को सुविधाओं का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा। नई तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल, 20 पटवारी हल्के और 39 गांव शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही राजस्व विभाग ने तहसील की सीमाओं का स्पष्ट रूप से निर्धारण कर दिया है।
जिससे किसी भी तरह का विवाद या भ्रम नहीं रहेगा। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि राजस्व वसूलने, जमीन संबंधी मामलों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि नई तहसील के गठन से स्थानीय लोगों को सरकारी सेवाओं तक पहुँच आसान होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक ढांचा मजबूत होगा। तहसील बनने के बाद नए कर्मचारियों की तैनाती और कार्यालयीन व्यवस्थाओं को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

