देश दुनियाTrending Nowराजनीति

BREAKING NEWS : महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी करना इस कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने प्रचार- प्रसार पर लगाया बैन

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। दो दिन बाद पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कई नेता विवादित बयान भी दे रहे हैं। शिकायत के बाद इन लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसी बीच ऐसे ही एक विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

BREAKING NEWS : महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी करना इस कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने प्रचार- प्रसार पर लगाया बैन

आयोग ने आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला के रैली और जनसभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकें, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान नहीं दे सकेंगे। आयोग ने यह कार्रवाई हेमा मालिनी पर अनुचित टिप्पणी के मामले को लेकर की है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद ने कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी।

Share This: