BREAKING NEWS : इरफान पठान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Date:

नई दिल्ली |भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. शनिवार को रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. यह मेरे लिए भावुक पल है, लेकिन यह ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है. छोटी जगह से हूं और मुझे सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिसकी हर किसी को तमन्ना होती है.

इरफान पठान ने रिटायरमेंट की घोषणा के दौरान उन्होंने अपने सभी टीम के सदस्यों, कोचों, सपॉर्ट स्टाफ और फैन्स का धन्यावाद किया. उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी साथियों, कोचों और स्पॉर्ट स्टाफ का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा सपॉर्ट किया. अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए इरफान भावुक हो गए.

बता दें कि इरफान पठान ने अपना आखिरी इंटरनैशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर, 2012 को खेला था, जो टी-20 था. वहीं इरफान पठान के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए टेस्ट 29 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम 32.26 की औसत से 100 विकेट हैं, जबकि बेस्ट बोलिंग 59 रन देकर 7 विकेट है. टेस्ट में उन्होंने 2 बार 10 या उससे अधिक विकेट, 7 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट झटके हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

दिल्ली से पटना जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट वापस लौटी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली से पटना जा रही...