BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी को चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक पद से हटा दिया है। उन्हें अब पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच किया गया है।
उनकी जगह आईपीएस अजय कुमार यादव को नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, चंदखुरी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने यह आदेश 6 नवंबर 2025 को जारी किया।
आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है और दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

