chhattisagrhTrending Nowदेश दुनिया

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर राजस्थान मालगाड़ी में बम की सुचना, मौके पर SSP समेत GRP

BREAKING NEWS:  दिल्ली रेल लाइन पर झांसी के पास मालगाड़ी की बोगी में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखे होने की खबर से रेल प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर एक मालगाड़ी राजस्थान के सूरजगढ़ जा रही थी। आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब झांसी के बिजौली स्टेशन पर खड़ी थी, तभी ट्रेन के गार्ड सी.एल. मीणा नीचे उतरे तो उनकी नजर गार्ड बोगी के पास लगी बोगी में रखी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पड़ी, जिसमें लाइट टिमटिमा रही थी। इसे देख वह डर गये और तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। ट्रेन में संदिग्ध डिवाइस कि खबर मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया और सिविल पुलिस को भी सूचित कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सुधा सिंह भी बम दस्ते के साथ पहुंच गई। जांच में डिवाइस को जीपीएस ट्रैकर बताए जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। रेलवे फोर्स अब पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं।

Share This: