BREAKING NEWS: महाकुंभ जाने वालों के लिए जरुरी खबर, CG-UP बॉर्डर में आवाजाही को किया प्रतिबंधित

BREAKING NEWS: बलरामपुर। महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश से लगे सभी सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किया है. इस फैसले की वजह से बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी रात 12 बजे तक छोटे-बड़े सभी वाहनों पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस प्रतिबंध की वजह से रास्ते में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.