Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : राजधानी के तेलीबांधा में मिला, अवैध पटाखों का जखीरा, एक युवक मामले में गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता की वजह से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तेलीबांधा गली नंबर 5 के निवासी अजय तोलानी को गैर लायसेंसी अवैध पटाखों के भंडारण मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

दिवाली का समय आ चुका है। सोमवार से पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाएगी। इस बार आतिशबाजी को लेकर प्रशासन की सख्ती नजर आ रही है, जिसकी वजह से पटाखा विक्रेताओं को सीमिति संख्या में अनुमति प्रदान की गई है, तो भंडारण भी निर्धारित किया गया है। वहीं पांच दिनों तक चलने वाली दिवाली के लिए आतिशबाजी का समय भी रात 8 से 10 बजे तक ही निर्धारित किया गया है।

दिवाली के दौरान पटाखों की बिक्री पर लगी रोक का दूसरा पहलू राजधानी के तेलीबांधा इलाके में देखने को आया। यहां पर गली नंबर 5 निवासी अजय तोलानी ने करीब 2.5 लाख रुपए के अवैध और गैर लायसेंसी पटाखों का भंडारण अपने ही घर पर कर रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने जब उसके घर में दबिश दी, तो पूरा कमरा पटाखों से भरा पड़ा था। अवैध तरीके से इन पटाखों का भंडारण कर उससे काली कमाई की सोच पर पुलिस ने फिलहाल पानी फेर दिया है। वहीं पूछताछ जारी है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: