BREAKING NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की खबर सामने आते ही कानूनी और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि, रणवीर सिंह मरहास ने अपने इस्तीफे में किसी भी प्रकार के कारण का उल्लेख नहीं किया है।
रणवीर सिंह मरहास पिछले करीब दो वर्षों से अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामलों में पैरवी की और सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। उनकी कानूनी भूमिका को अहम माना जाता रहा है।
इस्तीफे को लेकर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राज्य सरकार ने इसे औपचारिक रूप से स्वीकार किया है या नहीं। महाधिवक्ता कार्यालय और राज्य सरकार की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस इस्तीफे के पीछे की वजह और आगे की रणनीति को लेकर स्थिति साफ हो सकती है। फिलहाल, रणवीर सिंह मरहास के अचानक इस्तीफे ने राज्य के कानूनी महकमे में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
