Trending Nowदेश दुनिया

Breking News: पूर्व मुख्यमंत्री गिरफ्तार… ईडी की पूछताछ में साबित हुआ घोटाला

आंध्र प्रदेश। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्‍यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया है। एन. चंद्रबाबू नायडू को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया है। चंद्रबाबू नायडू को 350 करोड़ रुपये के कौशल विकास घोटाले में एपी सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी की पूछताछ में घोटाला साबित हुआ है। 241 करोड़ का फंड शेल कंपनियों में भेजा गया था। इस मामले में पहले भी 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।बता दें कि नायडू ने बुधवार को भविष्यवाणी की थी कि राज्य सरकार उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके एक या दो दिन में उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. उनकी यह टिप्पणी आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआईडी द्वारा उन्हें भेजे गए 118 करोड़ रुपये से अधिक के आईटी नोटिस के मद्देनजर जांच शुरू करने के फैसले के एक दिन बाद आई है, जिसके बारे में केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया था कि यह बुनियादी ढांचा कंपनियों से उनके द्वारा प्राप्त रिश्वत का हिस्सा था.

Share This: