chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : आशियाना अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल में लगी आग, सोसायटी में मची अफरातफरी

blaze, fire, flame background

रायपुर। कबीर नगर इलाके के आशियाना अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया ।इस आगजनी से सोसायटी में अफरातफरी मची रही। मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी के सी-4 ब्लाक के तीसरे माले के फ्लैट 312 में गुरूवार पूर्वान्ह आग लग गई।

इस मंजिल के दूसरे फ्लैट्स में रहने वाले परिवारों में भगदड़ मच गई। पुरूष तो अपने काम पर जा चुके थे। और घर पर मौजूद महिलाएं बच्चे बुजुर्ग अफरातफरी के साथ नीचे उतरे। सोसाइटी के गार्ड सी सूचना पर कबीर नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तीन गाड़ियों से पहुंची।फ्लैट से निकल रहे धुंए से दमकल कर्मियों को तीसरे माले में पहुंचने में मुश्किल हुई। उनका पहली कोशिश आग को दूसरे अन्य फ्लैट तक पहुंचने से रोकना है। इस खबर के लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग को काबू करने की कोशिश कर रहे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। और भीतर रखा सारा सामान जल गया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: