Breaking News : छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 माओवादी ढेर
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आज छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है साथ ही जवानों ने AK-47, LMG जैसे हथियार भी बरामद किये हैं। मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद जवानों मो घेरने के लिए CG पुलिस ऑयर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। शुक्रवार की रात फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंच गई। दोनों तरफ से नक्सलियों को घेरा गया। शनिवार की सुबह नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, आंकड़ा बढ़ भी सकता है। फोर्स मौके पर मौजूद है।