Trending Nowदेश दुनिया

Breaking News: इस मंत्री के घर के पास मिला आठ बम, मचा हड़कंप

Breaking News: आज खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री (ओडिशा) कृष्ण चंद्र पात्रा के घर के पास आठ बम मिलने से हड़कंप मच गचा है. यह बम मंत्री के निवास के पास, कंकड़पाला-रेंगाली नहर के नजदीक ढेंकानाल सदर क्षेत्र में पाए गए.

सूचना मिलने पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ही मंत्री पात्रा, जो ढेंकानाल के विधायक भी हैं, के घर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बम फेंके थे. यह घटना उनकी भाभी के स्थानीय नगर निकाय की अध्यक्ष चुने जाने के कुछ दिनों बाद हुई थी.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ढेंकानाल सदर क्षेत्र में कुछ बालू माफिया सक्रिय हैं. इसके अलावा, इलाके में जंगली सूअरों को मारने के लिए अवैध रूप से बनाए गए बमों का इस्तेमाल भी होता है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पुलिस को जांच करते समय इन सभी पहलुओं पर विचार करना चाहिए.”पुलिस ने पूर्व की घटना में मामला दर्ज कर जांच की थी और अब इस ताजा घटना पर भी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.

Share This: