BREAKING NEWS : सीएम बघेल और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोस्वामी की बैठक, किन विषयों पर हुई चर्चा, पढ़िए
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattisgarh High Court) के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी (Chief Justice Arup Kumar Goswami) की उपस्थिति में आज व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस (VIP Guest House) पहुना में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय (CG High Court) सहित प्रदेश के न्यायालयों में सुविधाएं बढ़ाने, न्यायालयों में आई.टी. (IT in Court’s) के और अधिक प्रभावी उपयोग, ई-कोर्ट (E-Court) और ई-चालान प्रणाली (E-Challan System) की प्रगति, कोर्ट में डॉक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति सहित उच्च न्यायालय तथा छत्तीसगढ़ के न्यायालयों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।कार्यपालिका और न्यायपालिका के मुखिया
छत्तीसगढ़ में कार्यपालिका के मुखिया भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और न्यायपालिका के मुखिया जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी (Chief Justice Arup Kumar Goswami) के बीच आयोजित यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा सकती है। प्रदेश में करोड़ों लोगों की समस्याओं और पेडिंग केस का समाधान करने की दिशा में आज की यह बैठक रंग ला सकती है।हो रहा है उपयोग
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में न्यायिक प्रक्रिया को नागरिकों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने तथा नागरिकों को त्वरित रूप से ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है।
बैठक में विधि एवं विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय जायसवाल, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री अधिकारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित उच्च न्यायालय और राज्य शासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।