BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ को मिले 8 नए आईपीएस अफसर, पढ़ें IPS कैडर अलॉट की पूरी लिस्ट

Date:

Chhattisgarh gets 8 new IPS officers, read full list of IPS cadre allotment

रायपुर। यूपीएसएसी-2020 बैच में चयनित आईपीएस अफसरों को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने कैडर अलॉट कर दिया है। यूपीएससी-2020 में चयनित 200 आईपीएस अफसरों में से 8 आईपीएस को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। इसमें 94 से लेकर 674 रैंक तक वाले अफसरों को छतीसगढ़ कैडर मिला है।

इन आईपीएस अफसरों को हुआ है छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट

आकाश कुमार श्रीमाल को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। इन्हें 94 रैंक मिला था। वे कवर्धा के रहने वाले हैं। प्रथम प्रयास में ही वे आईपीएस सलेक्ट हुए हैं। आकाश जनरल कैटेगिरी से आते हैं।

बिहार के अमन कुमार झा ने 400 रैंक लाकर यूपीएससी क्वलिफाई किया था। उन्हें छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। महाराष्ट्र के अक्षय प्रमोद सबदारा ने जनरल कैटेगिरी से यूपीएससी में 418 रैंक लाकर आईपीएस बने हैं। उन्हें भी छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है।

2020 में यूपीएससी में 427 वां रैंक लाने वाले जनरल कैटेगिरी के आकाश शुक्ला को होम कैडर अलॉट किया गया है। 448 रैंक लाने वाले रोहित कुमार शाहा को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। वे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से है और ओबीसी कैटेगिरी से बिलांग करते हैं। 628 रैंक लाने वाले राजस्थान के रविन्द्र कुमार मीणा को छतीसगढ़ कैडर मिला है। वे एसटी कैटेगिरी से है। 660 रैंक लाने वाले महाराष्ट्र के सुमित कुमार धतारी को भी छतीसगढ़ कैडर मिला है उन्होंने एससी कैटेगिरी से यूपीएससी निकाली है। 670 रैंक लाने वाले दिल्ली के अजय कुमार को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है वे भी एससी कैटेगिरी के है। 674 रैंक लाने वाले उत्तरप्रदेश के उदित पुष्कर को छतीसगढ़ अलॉट हुआ है। वे भी एससी कैटेगिरी से है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...