BREAKING NEWS: खराब स्वास्थ्य और पेंशन को लेकर आ रही ख़बरों के बीच पद्मविभूषण तीजन बाई की हालचाल सरकार ने ली, दिया एक लाख की सहायता
BREAKING NEWS: दुर्ग। पंडवानी गायन से छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन करने वाली पद्म विभूषण से सम्मानित लोकगायिका तीजन तबियत ख़राब होने की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब जाकर सरकार ने तीजन बाई का हाल चाल लिया है। बता दें कि बाई पिछले दो वर्षों से गंभीर बीमारियों और लकवाग्रस्त स्थिति का सामना कर रही हैं. 78 वर्षीय तीजन बाई शारीरिक अस्वस्थताओं से जूझ रही हैं, साथ ही इन दिनों मुफलिसी के दौर से भी गुजर रही हैं. उन्होंने संस्कृति विभाग रायपुर में एक आवेदन सौंपा. इसमें उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज के लिए 88,000 रुपए की सहायता राशि और पेंशन जल्द से जल्द जारी करने की अपील की थी। अब जाकर संस्कृति विभाग के बाद अब विधायक रिकेश सेन और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की मदद पहुंची है.
तीजन बाई के परिजनों से मिलकर विधायक सेन ने एक माह का वेतन करीब एक लाख रुपये नकद दिए हैं. वहीं कलेक्टर ऋचा ने कहा कि परिजनों से मुलाकात हो गई. उनकी सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. इससे पहले संस्कृति विभाग के अधिकारी भी तीजन बाई के घर पहुंचे थे. पेंशन सम्बधी समस्याओं को तत्काल दूर करने की बात अधिकारियों ने कही है.
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाई और तीजन बाई के इलाज के लिए एक टीम गठित की. उन्होंने कहा कि तीजन बाई के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. उनको पिछले 9 महीना से पेंशन नहीं मिला था, अब वह भी मिल जाएगा. उन्हें आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रुपये भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य टीम गठित की गई है, जो हर रोज जाकर उनका चेकअप करेंगे और एक विशेष डॉक्टर के द्वारा फिजियोथैरेपी भी कराया जाएगा.