Trending Nowदेश दुनिया

Breaking News : गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, 6 महीने के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया के एक घर में सोमवार तड़के बंदूकधारियों की तरफ से की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 महीने का एक बच्चा और उसकी मां भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह एक पड़ोसी ने फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस 7 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची. जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे और वहां लाशें बिछ चुकी थीं. पुलिस ने कहा, ”हमें छह लाशें मिलीं. हादसा बहुद दुखद है।

नशीले पदार्थों की तलाशी के लिए छापा मारा था

ड्रग्स का एंगल इसलिए भी है क्योंकि एक हफ्ते पहले ही नार्कोटिक्स विभाग ने जिस घर पर हमला हुआ है, उस घर पर नशीले पदार्थों की तलाशी के लिए छापा मारा था।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__01
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: