BREAKING NEWS: CRPF जवानों से जुड़ी एक दर्दनाक खबर… जवानों से भरा बंकर अनियंत्रित होकर पलटी, 3 जवान शहीद

BREAKING NEWS: CRPF जवानों से जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सीआरपीएफ के जवानों से भरा एक बंकर वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 15 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह दर्दनाक घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे कंडवा-बसंतगढ़ मार्ग पर हुई, जब 187वीं बटालियन का वाहन एक ऑपरेशन से लौट रहा था। जैसे ही वाहन कंडवा इलाके में पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
23 जवान थे वाहन में सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंकर वाहन में कुल 23 जवान सवार थे। हादसे के दौरान दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक जवान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। अन्य घायल जवानों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सीआरपीएफ में शोक की लहर
इस हादसे से पूरे सीआरपीएफ बल में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने की तैयारी की जा रही है, वहीं हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है कि आखिर वाहन कैसे बेकाबू हुआ।