Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज: 6 थाना प्रभारियों के तबादले, एसपी ने किया फेरबदल

जगदलपुर। 6जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के 6 थानेदारो का तबादला हुआ है। बस्तर एसपी ने 6 थाना प्रभारियोंके प्रभार में फेर बदल करते हुए 2 एसआई को थाने का प्रभार दिया है। धनंजय सिन्हा 2 बार बोधघाट थाना के प्रभारी रह चुके हैं अब उन्हें परपा थाने की कमान संभालने को दी गई है। वहीं लंबे समय से दरभा थाना में पदस्त लालजी सिन्हा को बोधघाट थाना का प्रभार सौंपा गया है। सिसुपाल सिन्हा को दरभा थाना का कमान सौंपा गया है , नगरनार प्रभारी शिवसंकर गेंदले और बकावंड टीआई एम्ब्रोज़ कुजूर, और बढ़ानजी टीआई को रक्षित केंद्र जगदलपुर वापस बुलाया गया है। डीजीपी के निर्देश पर बस्तर एसपी थाना प्रभारियों का फिर से फेर बदल किया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: