BREAKING NEWS : 22 बच्चों की मौत, 100 से ज्यादा घायल, अचानक ढही स्कूल की बिल्डिंग

BREAKING NEWS: 22 children died, more than 100 injured, school building suddenly collapsed
नई दिल्ली/अबुज। नाइजीरिया में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 22 छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा नाइजीरिया की राजधानी अबुज में हुआ। यहां एक स्कूल की बिल्डिंग ढह गई। हादसे के वक्त स्कूल में कई छात्र, टीचर और कर्मचारी मौजूद थे।
अब तक इस हादसे में 22 छात्रों की मौत की खबर है जबकि 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। हादसे की तस्वीरें और कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर सामने आये हैं, जिसमें हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल है। घायलों और बच्चों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गये हैं। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।