Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : नक्सलियों ने पंचायत भवन और पुलिया में किया बम विस्फोट, ग्रामीणों में दहशत

BREAKING: Naxalites bomb blast in Panchayat building and culvert, panic among villagers

रांची। चाईबासा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जोरदार विस्फोट किया है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बम धमाका कर एक पंचायत भवन और पुलिया को उड़ा दिया। विस्फोट की लगातार दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है। बताया गया कि नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के गितिलपि में स्थित पंचायत भवन में आईईडी बम लगाकर विस्फोट किया तो पूरा भवन गिर गया। इसके कुछ देर बाद चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोएतबा-बरकेला चाइबासा रोड पर एक पुलिया को भी नक्सलियों ने बम से उड़ा डाला। उन्होंने पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे यातायात बंद होने की सूचना है।

बता दें कि पिछले कई महीनों से पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली भी लगातार विस्फोट की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पंचायत भवन को उड़ाया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। भाकपा माओवादियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दीवारों पर नारे लिखकर 12 से 24 फरवरी तक राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस सप्ताह मनाने का बात कही। उन्होंने लिखा है कि माओवादियों को खदेड़ने के नाम पर पुलिस और सैनिक बलों द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के उपर चलाया जा रहा बर्बर युद्द बंद करो।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: