
BREAKING: Nari Shakti Vandan Act also passed in Rajya Sabha! Historic decision…
महिला आरक्षण बिल यानी की नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में चर्चा हुई. चर्चा के बादइस बिल पर राज्यसभा में भी वोटिंग हुई. इस बिल के पक्ष में 215 वोट डाले गए. सर्वसम्मति से यह बिल अब राज्यसभा से भी पारित होगया. इस बिल के विरोध में एक भी सांसद ने वोट नहीं डाला.
एक दिन पहले ही संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला यह बिल लोकसभा में पास हुआ था. विधेयकपक्ष में 454 वोट पड़े थे, जबकि इसके विरोध में असदुद्दीन ओवैसी और उन्हीं की पार्टी के एक अन्य सांसद ने वोट किया था. प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने लोकसभा से विधेयक पास होने के बाद ट्वीट किया था कि इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में बिल पारित होने परखुशी हुई.