BREAKING: सीएसईबी दर्री प्लांट में बड़ा हादसा… स्टॉप डैम का तटबंध टूटा, प्लांट में पानी घुसने से प्रोडक्शन ठप

Date:

BREAKING: कोरबा। सीएसईबी के दर्री प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब स्टॉप डैम का तटबंध अचानक टूट गया। तटबंध टूटने से भारी मात्रा में पानी पॉवर प्लांट के अंदर घुस गया, जिससे पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। पानी भरने के चलते प्लांट का विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। जैसे ही पानी तेजी से प्लांट के अंदर भरने लगा, अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। प्लांट के कई हिस्सों में मशीनों तक पानी पहुंचने से संचालन पूरी तरह रुक गया है।

हादसे को लेकर प्लांट प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। कर्मचारियों के अनुसार डैम में पहले से दरार थी, जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन खामी को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। समय पर मरम्मत नहीं होने का नतीजा आज बड़े हादसे के रूप में सामने आया है।

फिलहाल प्लांट में घुसे पानी को निकालने का काम जारी है और तटबंध की मरम्मत में अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं। प्लांट को हुए नुकसान और विद्युत उत्पादन कब पुनः शुरू हो पाएगा, इस पर अधिकारी अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...