Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई, स्कूल सील !

BREAKING: Government takes another big action, schools sealed!

सीतापुर। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ यूपी सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय को शुक्रवार को सील कर दिया है। ट्रस्ट के खिलाफ यह कार्रवाई प्रशासन ने शासन से जौहर ट्रस्ट को दी गई लीज निरस्त होने के बाद की है। सपा सरकार में तोपखाना रोड स्थित शिक्षा विभाग के भवन को आजम खां के जौहर ट्रस्ट को सौ रुपये सालाना के पट्टे पर दिया गया था। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत शासन से की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। जौहर ट्रस्ट पर आरोप है कि उसने शर्तों का उल्लंघन करते हुए निजी रामपुर पब्लिक स्कूल खोला और संबंधित भवन में ही दारुल अवाम नाम से सपा कार्यालय खोल लिया।

यह रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने शासन को भेजी तो पिछले दिनों योगी कैबिनेट ने जौहर ट्रस्ट के पक्ष में की गई लीज निरस्त कर दी। इसके बाद प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट को भवन और जमीन खाली करने का नोटिस दिया और नोटिस की अवधि समाप्त होने पर आखिरकार, शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन के अफसरान पहुंचे और रामपुर पब्लिक स्कूल तथा सपा दफ्तर को सील कर दिया। इस दौरान कुछेक सपाई इकट्ठा हुए तो उन्हें बाहर कर दिया गया। एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य ने बताया, शासन से जौहर ट्रस्ट की लीज निरस्त हो चुकी है। इसके अनुपालन में शुक्रवार को रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा दफ्तर को खाली कराकर जौहर ट्रस्ट के अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी जमीन और भवन पर कब्जा ले लिया है। सपा नेता एवं पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम राजा का कहना है कि रामपुर पब्लिक स्कूल खाली करने के लिए जौहर ट्रस्ट को नोटिस मिला था, सपा कार्यालय का उस जमीन और भवन से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी जुल्मो-ज्यादती करते हुए प्रशासन ने सपा दफ्तर को सील कर दिया है। प्रशासन बताए कि उसने यह कार्रवाई क्यों की।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: