Trending Nowदेश दुनिया

BREAKING : MP में पकड़ाया 2 करोड़ 34 लाख रुपए का गांजा…फिल्मी स्टाइल से आरोपी कर रहे थे तस्करी

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत नारकोटिक्स तस्करी के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 2 करोड़ 30 लाख रुपए की कीमत का 11 कुंतल 70 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है.

पुलिस ने उस ट्रक को भी जब्त कर लिया जिसमें गांजा उड़ीसा से सतना लाया गया था. गुरुवार को रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जोन के सभी एसपी आपस में जानकारी शेयर करते हैं. इस बीच गांजे की एक गाड़ी उड़ीसा से सतना होते हुए रीवा के लिए निकली है, ऐसी जानकारी मिली थी.

पुलिस के मुताबिक गांजे से लदी गाड़ी 1 सितंबर को कोलगवा थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंच गई थी और रात होने का इंतजार किया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर एसपी सतना और पुलिस उपमहानिरीक्षक को निर्देश दिए गए. जहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कृपालपुर एनीकट मोड़ के पास आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से 10 रुपए का एक फटा हुआ नोट मिला है, जिसमें 6 अंक का कोड था, जो मुरादाबाद के बबलू मुसलमान ने फिक्स किया था. गांजा मुरमुरे की बोरियों के नीचे ट्रक में छुपाया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुरेश यादव, राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव और अरुण कुशवाहा है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: