Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पूर्व IAS अरुण गोयल चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त, राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

BREAKING: Former IAS Arun Goyal appointed as Election Commissioner, approval from President

नई दिल्ली। पूर्व IAS अधिकारी अरुण गोयल को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा सरकार ने एक प्रेस बयान में की। सुशील चंद्र इस साल मई में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था। अरुण गोयल की चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे।

जिसमें से पहले चरण का मतदान एक दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है। दोनों चरणों के नतीजे आठ दिसंबर को जारी किए जाएंगे। 1985 बैच की पंजाब कैडर की अधिकारी अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पोल पैनल में शामिल होंगी। उनकी नियुक्ति की घोषणा सरकार ने एक प्रेस बयान में की। सुशील चंद्र इस साल मई में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था।

 

Share This: