Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पूर्व सीएम ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान, भाजपा में मचा हड़कंप

 

BREAKING: Former CM Jagadish Shettar quits BJP, Karnataka assembly elections

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने से नराज पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने शनिवार को बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया है. शेट्टार ने कहा कि वह विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे देंगे. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे.

टिकट न मिलने से साफ तौर पर नाराज दिख रहे शेट्टार ने कहा, “मैं भरे दिल से पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. कर्नाटक में पार्टी बनाने और खड़ा करने वालों में से मैं भी एक रहा हूं. लेकिन उन्होंने ऐसी स्थिति बना दी कि मुझे इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ रहा है.” जगदीश शेट्टार हुबली सेंट्रल सीट से कई बार विधायक रहे हैं.

इस बार उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. पार्टी का कहना है कि युवा नेताओं को मौका मिलना चाहिए. शेट्टार ने पहले ही बगावती तेवर अपनाते हुए हर हाल में यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी.

Share This: