BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर, फिर ..
BREAKING: Former Chief Minister’s car hit a bike rider, then ..
राजगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक से उछल कर खंबे से बुरी तरह टकरा गया. घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए जिले के जीरापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने भोपाल रेफर कर दिया है. दिग्विजय सिंह भी घायल युवक का हालचाल जानने के लिए जीरापुर अस्पताल पहुंचे थे. जहां से युवक को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की माताजीका देहांत हो गया था. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला अध्यक्ष पुरोहित के गांव कोड़क्या पहुंचे थे. वहां से दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वे वापस राजगढ़ की ओर आ रहे थे.तभी जीरापुर में शिक्षक कालोनी के समीप बाइक सवार बब्लू पिता मांगीलाल बागरी (25) सड़क से गुजर रहा था. दिग्विजय सिंह की कार से उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बब्लू बाइक से नीचे जा गिरा व चोट लग गई उसे सिर के साथ शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं.
पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी ने पहुंचाया अस्पताल –
ब्यावरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी की गाड़ी मौके पर आ पहुंची ऐसे में दांगी व उनके सहयोगियों ने घायल को उठाया व स्वयं की गाड़ी में बैठाते हुए उसे जीरापुर अस्पताल पहुंचाया. पीछे-पीछे दिग्विजय सिंह भी अस्पताल जा पहुंचे.उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों से घायल युवक के हालचाल के बारे में जानकारी ली और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा. दिग्विजय सिंह ने युवक के सिर में चोट होने के चलते भोपाल रेफर करवाने की मांग की, ताकि उसका सीटी स्कैन करवाते हुए बेहतर उपचार हो सके.युवक को भोपाल रेफर किया गया है. भोपाल में भर्ती करवाने के लिए दिग्विजय सिंह ने स्वयं निजी अस्पताल में इंतजाम करवाया है.
दिग्विजय की कर को पुलिस ने किया जब्त –
हादसे के बाद जीरापुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लापरवाही से कार चलाने को लेकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार को जब्त करथाने में खड़ी करवा लिया है. दिग्विजय सिंह दूसरी कार से राजगढ़ जिले के कार्यक्रम निपटा कर भोपाल रवाना हो गए.