Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मेरठ चीनी मिल में आग, बुझाने के प्रयास में चीफ इंजीनियर की मौत, अभी भी धधक रही ज्वाला

BREAKING: Fire in Meerut sugar mill, chief engineer died in an attempt to extinguish it, the flame is still burning

मेरठ की मोहिद्दीनपुर इलाके में एक चीनी मिल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. आग लगते ही चीनी मिल में भगगड़ मच गई. इस हादसे में मिल के चीफ इंजीनियर की मौत हो गई है जबकि कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं. घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. हादसे की जानकारी के बाद डीएम सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अभी आग में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है.

आगे बुझाने के प्रयास में चीफ इंजीनियर की मौत

चीन मिल के कर्मचारियों के मुताबिक शनिवार की दोपहर मिल की तीसरी मंजिल पर स्थित टरबाइन स्ट्रांग कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कर्मचारी शोर सुनकर भागते हुए मिल के चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार कुशवाहा के पास पहुंचे और उन्हें आग लगने की जानकारी दी. नरेंद्र आनन-फानन में तीसरी मंजिल पर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. मगर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके चलते तीसरी मंजिल पर मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. रास्ता न मिलने पर कई कर्मचारी शीशे तोड़कर तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए. उधर, चीफ इंजीनियर नरेंद्र भी आग की चपेट में आ गए. वह भी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गए. मिल में मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन में सभी घायलों को मोदी नगर स्थित जीवन नर्सिंग होम पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया.

जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल है इसके टरबाइन स्ट्रांग रुम में आग लगी, जिसकी वजह से एक इंजीनियर की इसमें दुखद मौत हुई है,बाकी सभी लोग सुरक्षित निकल गए हैं. यहां पर जो टीम है जो इसका ऑप्रेशनल और मेंटेनेंस देखती है. उनकी पूरी टीम करनाल से आ रही है. फिर पता चलेगा कि मिल में मेंटेनेंस हो सकती है या नहीं हो सकती है. अगर हो सकती है तो यह चालू होगी और अगर कुछ भी इशू होगा तो उसी हिसाब से हम किसानों को किसी सेंटर पर डायवर्ट करके उसी हिसाब से व्यवस्था बनाई जाएगी.

 

Share This: