BREAKING : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों के घेरे में 3 आतंकवादी
BREAKING: Encounter between security forces and terrorists, 3 terrorists surrounded by security forces
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दहशतगर्दों के खिलाफ इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस अंजाम दे रही है. बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकियों का एक ग्रुप सुरक्षाबलों के घेरे में है. आशंका है कि इस ग्रुप ने एलओसी से घुसपैठ की है क्योंकि यह इलाका एलओसी से सटा हुआ है.
सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब के त्रुमखान इलाके में आतंकियों की गतिविधि के बारे में इनपुट मिला था. इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है.
पुंछ में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश –
सुरक्षाबल जम्मू रीजन में भी आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. मंगलवार को आतंकियों ने पुंछ जिले में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे आतंकियों ने नाकाम कर दिया. इसको लेकर व्हाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से जानकारी दी गई है.
बट्टल सेक्टर में आतंकियों ने की नापाक हरकत –
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा है कि बट्टल सेक्टर में तड़के तीन बजे आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सतर्क सेना के जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और फायरिंग शुरू की. आतंकियों की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसका जवानों ने माकूल जवाब दिया. इस तरह घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं सुरक्षाबल –
बताया जा रहा है कि भारी गोलीबारी के बीच जवानों ने आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया लेकिन एक सैनिक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
बीते दिन आतंकियों ने जम्मू रीजन के राजौरी जिले में नापाक हरकत करने की कोशिश की थी. आतंकी एक सैन्य चौकी और ग्राम रक्षा दल सदस्य के घर पर हमले की साजिश रच रहे थे. इसकी भनक लगते ही जवानों ने मोर्चा संभाला और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था.