BREAKING: DGP Rashmi Shukla removed, decision taken on complaint of opposition parties
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आज सोमवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटाने का आदेश दिया है. बता दें, कई विपक्षी दलों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया. सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है. इस महीने की 20 तारीख को 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी.
हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष और उचित रहने की चेतावनी दी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय उनके आचरण में गैर-पक्षपाती भावना दिखाई दे.
बता दें, राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली थी. वहीं, शिवसेना को 56 और कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुई थीं.