Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : अयोध्या धाम पहुंचते ही सीएम का भावुक पोस्ट ..

BREAKING: CM’s emotional post as soon as he reached Ayodhya Dham..

रायपुर। आज सुबह रायपुर से रवाना हुए सीएम विष्णुदेव साय अयोध्या धाम पहुंच चुके है। सीएम ने अपने X पर लिखा, चेहरे पर मुस्कान, जिव्हा पर प्रभु श्रीराम का नाम लेकर पहुंच चुका हूं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पावन अयोध्या धाम। इस दौरान सीएम ने कहा, प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रभु से कामना करेंगे।

बता दें कि सीएम साय प्रभु श्री राम के लिए माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी लेकर पहुंचे है। प्रभु को विष्णु भोग चावल, सीताफल और मिष्ठान्न के लिए अईरसाऔर करी लड्डू का भोग लगाएंगे। प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से वस्त्र भी रखे है।

Share This: