
BREAKING: CM’s emotional post as soon as he reached Ayodhya Dham..
रायपुर। आज सुबह रायपुर से रवाना हुए सीएम विष्णुदेव साय अयोध्या धाम पहुंच चुके है। सीएम ने अपने X पर लिखा, चेहरे पर मुस्कान, जिव्हा पर प्रभु श्रीराम का नाम लेकर पहुंच चुका हूं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पावन अयोध्या धाम। इस दौरान सीएम ने कहा, प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रभु से कामना करेंगे।
चेहरे पर मुस्कान, जिह्वा पर प्रभु श्रीराम का नाम लेकर पहुंच चुका हूं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पावन अयोध्या धाम।
जय श्री राम। pic.twitter.com/kAORZYur4I
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 13, 2024
बता दें कि सीएम साय प्रभु श्री राम के लिए माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी लेकर पहुंचे है। प्रभु को विष्णु भोग चावल, सीताफल और मिष्ठान्न के लिए अईरसाऔर करी लड्डू का भोग लगाएंगे। प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से वस्त्र भी रखे है।