BREAKING : सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मिला समय, अब 30 अक्टूबर को होंगे ईडी के सामने पेश

Date:

BREAKING: CM Gehlot’s son Vaibhav Gehlot got time, will now appear before ED on October 30

जयपुर। राजस्थान में चुनावी मौसम के बीच प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। ईडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केबेटे वैभव गहलोत को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 27 अक्टूबर यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार वैभव ने समय मांगा है। ऐसे में अब वैभव 30 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश होंगे। ईडी एफईएमए से जुड़े एक मामले में उनकाबयान दर्ज करेगी। वैभव गहलोत ने कहा है कि वह ईडी के हर सवाल का जवाब देंगे। वैभव गहलोत को फेमा से जुड़े एक मामले मेंनोटिस भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नामके दो ग्रुट पर मनी लांड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे। इस मामले में सीएम अशोक गहलोत के बेटेवैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों से 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप है।

30 अक्टूबर को ईडी के समक्ष पेश होंगे वैभव गहलोत

बता दें कि इसी साल जून में बीजेपी की ओर से इस मामले को उठाया गया। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने इस मामले कीशिकायत ईडी से की। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वैभव गहलोत पर इस मामले के आरोप लगे हैं। इससे पहले 2012 में भीवैभव गहलोत पर आरोप लगे थे। 2015 में ईडी ने इस मामले की जांच भी शुरू की। आरोप है कि वैभव के बिजनेस पार्टनर रतन कांतशर्मा ने मार्च 2007 में ट्राइटन होटल्स एंड रिसोर्ट प्रा. लि. कंपनी रजिस्टर कराई थी। इस कंपनी में अप्रैल 2007 में 100 रुपये कीमतवाले 2 लाख 27 हजार शेयर रतन और उसकी पत्नी जूही के नाम थे। इन शेयर में से कुछ को मॉरीशस की कंपनी शिवनार होल्डिंग्स को39 हजार 900 प्रीमियम पर दिए गए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: बस्तर सीमा पर बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 31 माओवादी को किया गिरफ्तार 

BREAKING:  बस्तर/आंध्र प्रदेश। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)...

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...