BREAKING : 23 IAS अफसरों का बदला बैच, HC ने दिए निर्देश

Date:

BREAKING: Change batch of 23 IAS officers, HC gave instructions

डेस्क। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने स्टेट कोटे के 23 आईएएस अफसरों को पूर्व में आवंटित बैच के स्थान पर उससे एक पहले का बैच आवंटित कर दिया है। एक ही चयन सूची में इन अधिकारियों के मुकाबले उनके वरिष्ठ अधिकारियों की सेवा अवधि कम थी। जिसके चलते इन 23 आईएएस अफसरों को भी एक बाद का बैच आवंटित हो गया था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अधिकारियों के बैच में परिवर्तन किया गया है।

स्टेट कोटे के 16 आईएएस अफसरों को पूर्व में 2010 बैच आवंटित किया गया था। उन्हें अब 2009 बैच दिया गया है। इन अफसरों में इंद्र विक्रम सिंह, हीरा लाल, राम योग्य मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, फैसल आफताब, दीप चंद्र, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, श्रीश चंद्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्य, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय और नरेंद्र प्रसाद पांडेय के नाम शामिल है।

इसी तरह से स्टेट कोटे के सात आईएएस अफसरों को पूर्व में 2015 बैच आवंटित किया गया था। अब इन्हें 2014 बैच आवंटित कर दिया गया है। जिन अफसरों को 2014 बैच आवंटित किया गया है। उनमें श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार गंगवार, ब्रजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह और अनिल कुमार के नाम शामिल हैं।

 

 

 

 

 

Previous article
Next article
रिलायंस जियो यूजर्स को बड़ा झटका, महंगे हुए अनलिमिटेड प्लान, इस तारीख से होगा लागु Reliance Jio Increases Mobile Tariff: मोबाइल टैरिफ महंगा हो गया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने हुए नया टैरिफ प्लान पेश किया है. जियो का नया टैरिफ प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होगा. रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. साथ ही 2जीबी डेटा या उससे अधिक डेटा वाले प्लान प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा. महंगा हुआ मंथली प्लान नए टैरिफ प्लान के मुताबिक पहले जिस 28 दिनों के वैलिडिटी वाले मंथली प्लान के लिए 155 रुपये देने पड़ रहे था अब 189 रुपये देने होंगे और इस प्लान पर 2 जीबी डेटा मिलेगा. 28 दिनों के वैलिडिटी वाले 209 रुपये प्लान के लिए 249 रुपये देने गोंगे जिसपर 1 जीडी डेटा मिलेगा. 239 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 2.5 जीबी डेटा प्रति दिन के साथ 349 रुपये का भुगतान करना होगा. 28 दिनों वाले 349 रुपये के प्लान जिसपर 2.5 जीबी प्रति दिन डेटा मिल रहा था उसके लिए 399 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये का भुगतान करना होगा जिसपर 3 जीबी डेटा मिलेगा. क्या बोले आकाश अंबानी! रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम एंबानी ने कहा, नए प्लान को लागू किया जाना 5जी और एआई में निवेश के जरिए इनोवेशन को आगे बढ़ाने और सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया जाने वाले कदम है. उन्होंने कहा कि, सर्वव्यापी, हाई-क्वालिटी और अफोर्डेबल इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है. आकाश अंबानी ने कहा, जियो देश और कस्टमर्स को आगे रखते हुए भारत में निवेश को जारी रखेगा. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ रिलायंस जियो के टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद अब माना जा रहा है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी मोबाइल टैरिफ बढ़ा सकती है. दरअसल पिछली बार दिसंबर 2021 में इन कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाया था. उसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम खऱीदते हुए 5जी सर्विसेज को लॉन्च किया जिसमें कंपनियों को भारी निवेश करना पड़ा है. चुनावों के खत्म होने का कंपनियों को इंतजार था जिसके बाद जियो ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...