BREAKING : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट, पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित

BREAKING: Car of Farooq Abdullah’s convoy meets with accident on Delhi-Mumbai Expressway, former Chief Minister safe
दौसा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार के साथ शुक्रवार दोपहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अजमेर दरगाह पर जियारत करने जा रहे थे। हादसे में फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित हैं।
नीलगाय से टकराई एस्कॉर्ट कार –
जानकारी के अनुसार, काफिले में शामिल दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
अजमेर जा रहे थे फारूक अब्दुल्ला –
फारूक अब्दुल्ला अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए जा रहे थे। सफर के दौरान यह हादसा दौसा जिले के पास हुआ। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं और उनके सफर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम –
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। काफिले की अन्य गाड़ियों को भी जांचा गया और फिर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
अधिकारियों ने दी जानकारी –
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि फारूक अब्दुल्ला को हादसे में कोई चोट नहीं आई है। उनके काफिले ने सुरक्षा इंतजामों के साथ अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी है।्