Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : दिल्ली के शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दो हमलावर फरार

BREAKING: Businessman out on morning walk shot dead in Shahdara, Delhi, two attackers absconding

दिल्ली के शाहदरा इलाके में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 52 वर्षीय बर्तन व्यापारी सुनील जैन पर दो हमलावरों ने गोलीबारी कर हत्या कर दी। घटना यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास हुई जब जैन वॉक के बाद घर लौट रहे थे। बाइक पर आए हमलावरों ने 7-8 राउंड फायरिंग की, जिसमें चार गोलियां व्यापारी को लगी।

मौके पर जांच जारी, रंजिश से इनकार

पुलिस को सुबह 8:36 बजे घटना की सूचना मिली। घटनास्थल से खून के धब्बे और स्कूटी बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में परिवार ने किसी आपसी रंजिश से इनकार किया है। डीसीपी शाहदरा ने बताया कि हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों की जांच जारी है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए कहा कि “दिल्ली में जंगल राज है और लोग दहशत में जी रहे हैं।” आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे “क्राइम कैपिटल” की स्थिति करार देते हुए कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

दिल्ली में बढ़ता अपराध

इस घटना ने राजधानी में बढ़ते अपराध पर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Share This: