BREAKING: BCCI Secretary Jay Shah becomes President of Asian Cricket Council for the third time
बीसीसीआई सचिव जय शाह तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष बन गए हैं। उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बुधवार को वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से इस बारे में फैसला लिया गया। जय शाह के कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने दूसरी बार किया था और नामांकन को एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया था।
शाह ने जनवरी 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की कमान संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए थे। शाह के नेतृत्व में एसीसी ने पूरे एशियाई क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने और विकसित करने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। एसीसी ने 2022 में टी20 प्रारूप में और 2023 में वनडे प्रारूप में एशिया कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिससे प्रमुख क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी में एशिया की क्षमता का प्रदर्शन हुआ।
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने की जय शाह की तारीफ –
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, ”एसीसी को पूरे एशियाई क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने और विकसित करने में महत्वपूर्ण प्रगति की दिशा में ले जाने में जय शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जय शाह के मार्गदर्शन में एसीसी ने बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे क्रिकेट के महाशक्तियों में नई प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
जय शाह ने जताया सबका आभार –
सबका आभार व्यक्त करते हुए जय शाह ने कहा, “मैं एसीसी बोर्ड के निरंतर विश्वास के लिए उनका आभारी हूं। हमें उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ खेल के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए जहां यह अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। एसीसी पूरे एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
एसीसी पूरे महाद्वीप में खेल के विभिन्न पहलुओं के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, पुरुषों और महिलाओं के लिए एशिया कप और महिलाओं और पुरुषों के लिए इमर्जिंग टीम्स कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों की देखरेख करती है।

