BREAKING : कारोबारी को अपहरण और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्ता…एक अब भी फरार
रायपुर। राजधानी रायपुर में कारोबारी की बेटी का अपहरण और जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र नगर निवासी कारोबारी रूपचंद जैन को फिरौती कॉल आई थी। कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। कारोबारी ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लाया है। गिरफ्त युवक का नाम मानवीर सिंह है जिसे पंजाब से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। वहीँ घटना में एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है।
बता दें कि रायपुर के कारोबारी रूप चंद जैन को व्हाट्सएप में अज्ञात नंबर से एक वॉइस मैसेज आया। उसके कुछ ही देर बाद व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी और उसकी बेटी को किसी भी वक्त किडनैप करने की धमकी दी गई। और इसके एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।