Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : जिंदगी से जंग हार गया 8 साल का तन्मय ! 84 घंटे चला रेस्क्यू ..

BREAKING: 8 year old Tanmay lost the battle with life! Rescue went on for 84 hours..

मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय की मौत हो गई है. 84 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार सुबह 6 बजे तन्मय को बोरवेल से बाहर निकाला गया था. मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने जांच के बाद तन्मय को मृत घोषित कर दिया.

मौत की पुष्टि जनसंपर्क अधिकारी एसके तिवारी ने की. बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.

बता दें मंगलवार की शाम पांच बजे आठ साल का तन्मय दोस्तों संग लुका-छुपी खेलते-खेलते 400 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था. घटना के बाद से एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग सहित 250 से ज्यादा लोग मांडवी गांव में रेस्क्यू में जुटे हुए थे.

दो साल से बंद था बोरवेल –

400 फीट गहरा बोरवेल नानक चौहान नाम के किसान के खेत पर था. दो साल से बोरवेल बंद था. जब तन्मय उसमें गिरा था, उस दौरान वह 55 फीट की गहराई पर फंस गया था. रेस्क्यू के दौरान रस्सी में फंदा (वर्टिकल लिफ्टिंग) के तन्मय को निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ ऊपर आने के बाद प्रयास असफल हो गया था और तन्मय 38 फीट की गहराई पर अटक गया था.

पानी और कठोर पत्थर बने मुसीबत –

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बराबर गड्ढे की खुदाई शुरू की गई थी. शुरूआत में 46 फीट तक खुदाई करने के बाद 10 फीट (आड़े में ) होरिजेंटल खुदाई की गई थी.

मगर, खुदाई के दौरान पानी और कठोर चट्टानों के कारण रेस्क्यू में बार-बार बाधा आती रही. हर बार मुसीबतों को पार करके दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंत में तन्मय को नहीं बचाया जा सका.

मौके पर डटे रहे अधिकारी –

घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों सहित रेस्क्यू टीम भी मौके पर डटी रही थी. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए थे.

birthday
Share This: