Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित 5 लोगों की मौत

BREAKING : 5 people including a woman died after drinking spurious liquor

विल्लुपुरम। तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि घटना के संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों लोगों को शनिवार देर रात एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई थी. महिला सहित दो अन्य लोगों की रविवार को मौत हो गई. घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना विल्लुपुरम के निकट मरकानम के एक्कियारकुप्पम में शनिवार रात हुई.

स्टालिन ने जहरीली शराब और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के अपनी सरकार के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि दो निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की.

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष के. पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले दस साल के शासन (2011 से 2021 तक) में अवैध शराब के लिए कोई जगह नहीं थी और उन्होंने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की ‘‘अक्षमता” को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कम से कम अब तो अवैध शराब के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए.” पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने जहरीली शराब की बिक्री को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: