दिल्ली |के पीरागढ़ी में फैक्ट्री में आग से एक दमकल कर्मी की मौत हो गई है। इस संबंध में दमकल विभाग ने एक बयान में कहा कि एक कर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। विभाग ने कहा कि वे आग में फंस गए थे, बाद में उन्हें निकाला गया था।
BREAKING : पीरागढ़ी में फैक्ट्री में आग से 1 दमकल कर्मी की मौत
Date:
