जड़ी-बुटी, दवाई बेचने आये लड़के ने महिला के साथ किया गंदा काम, पहुंचा सलाखों के पीछे

रायगढ़ : जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के गांव में जड़ी-बुटी, दवाई बेचने आये दो लड़कों में से एक लड़के ने महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी किया गया। महिला के शिकायत पर बिहार निवासी आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरसअल घटना के संबंध में पीड़ित महिला थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताई की 27 सितंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे दो लडके जड़ी बूटी दवा बेचने आये थे। जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताई और दवा के बारे में पूछी तो एक लड़का बीमारी की दवा बताया, जिसे तेल के साथ मालिश करने पर ठीक हो जायेगा बोला और पैर की मालिश करने के दौरान गंदी नियत से छेड़खाड़ किया गया।
तब चिल्लाई तो पति आये और लड़के को पकड़े जो अपना नाम सोल्जर महतो निवासी बिहार का रहने वाला बताया फिर घर आसपास रहने वाले रिस्तेदार, गांव के लोग आ गये जिन्हें घटना के बारे में बताकर पुसौर थाने में शिकायत दर्ज कराया गया। पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर छेड़खानी करने वाले लड़के सोल्जर महतो निवासी बिहार के विरूद्ध धारा 354 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोल्जर महतो पिता शंख महतो 19 साल निवासी अलीनगर, गोठान वार्ड नं0 07 जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।