Trending Nowमनोरंजन

Bollywood News : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियों के बीच वायरल हुआ ऋषि कपूर और नीतू कपूर के शादी का कार्ड, जानिए इसमें क्या है खास

Bollywood News : बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Bollywood couple Ranbir Kapoor and Alia Bhatt)इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया अपने पैतृक घर (ancestral home)में सात फेरे में लेंगे। खास बात यह है कि रणबीर के माता- पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर(Rishi Kapoor and Neetu Kapoor) ने भी साल 1980 में इसी घर में शादी की थी। अपने जमाने के इन दोनों दिग्गज सितारों ने 23 जनवरी, 1980 को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। रणबीर- आलिया (Ranbir- Alia)की शादी को लेकर तैयारियां भी जोर- शोर से चल रही हैं। शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। आलिया और रणबीर की शादी में परिवार वाले ही शामिल होने वाले हैं और अप्रैल के आखिरी में रिसेप्शन थ्रो करेंगे। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की शादी से पहले नीतू कपूर और ऋषि कपूर (Neetu Kapoor and Rishi Kapoor)की शादी का कार्ड (marriage card)वायरल हो रहा है। वायरल हुए शादी के कार्ड की इस तस्वीर को देख फैंस भावुक हो गए हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड पर लिखा है, “मिस्टर एंड मिसेज राज कपूर अपने बेटे ऋषि (स्वर्गीय मिस्टर और मिसेज पृथ्वीराज कपूर के पोते) और नीतू (श्रीमती राजी सिंह की बेटी) के विवाह के शुभ अवसर पर आपकी मौजूदगी की उम्मीद करते हैं। शुभ लगन बुधवार 23 जनवरी 1980 को।

वहीं, इस वेडिंग कार्ड को देख नेटिजन्स दिवंगत अभिनेता को याद कर भावुक नजर आ रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस कार्ड पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अविश्वसनीय है कि ऋषि हमारे साथ नहीं हैं, आरआईपी चिंटू सर। एक अन्य यूजर ने इच्छा जताई कि रणबीर और आलिया की शादी का निमंत्रण कार्ड भी इसी थीम पर आधारित होना चाहिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म के सेट पर हुई थी। वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। ब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी।

Share This: